कॉम्बिंग गश्त् में एक साथ 500 पुलिसकर्मी उतरे सड़को पर, 118 बदमाशो को किया चेक
देर रात्रि 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक लगातार जारी रही पुलिस की कार्यवाही
महेज पाँच घण्टे के भीतर लिस्टेड 79 गुंडा व संपत्ति संबंधी एचएस 39 बदमाशों को किया चेक
खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए माननीय पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना जी के निर्देशानुसार के समस्त जिला बल को पैदल गस्त को अधिक से अधिक प्रभावी बनाने व फरार वारंटियों की गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह (भापुसे) के नेतृत्व में लगातार पूरे पुलिस दलबल के साथ प्रभारी पैदल गश्त की जा रही है एवं साथ ही जनसंवाद भी लगातार किया जा रहा है।
इसी क्रम में कल रात को खरगोन पुलिस द्वारा जिला स्तर पर कांबिंग गस्त की गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तरुनेन्द्र सिंह जी एवं मनोहर सिंग बारिया, समस्त एसडीओपी, समस्त थाना प्रभारी व पुलिस अमला रात भर सड़कों पर मौजूद रहा इसका मुख्य उद्देश्य कई वर्षो से फरार चल रहे वारंट शुदा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी, लिस्टेड गुंडों बदमाशों का औचक चेकिंग रात्रि में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के अनेक सकारात्मक परिणाम हुए इसमें 29 स्थाई वारंट, 67 गिरफ्तारी वारंट, सहित कुल 118 गुंडे व निगरानी बदमाश चेक किये गए।
Comments
Post a Comment