4 वर्ष से नहीं हुई नर्सिंग और पैरामेडिकल परीक्षा, विघार्थियो ने रैली निकालकर किया धरना प्रदर्शन
खरगोन। जिला मुख्यालय पर नर्सिंग और पैरामेडिकल विद्यार्थियों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट गेट के सामने हाईवे पर धरना प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शासन के विरोध में नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान रोड के दोनों और वाहनों की कतारें लग गई। इसके बाद पुलिस बल लगाया गया। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन के साथ प्रदेश के मुखिया और हमारे मामा भी परेशान विद्यार्थियों की कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। पिछले चार वर्ष बीत जाने के बाद भी कॉलेज में न तो परीक्षा हुई और न ही किसी परीक्षा के परिणाम आए। विद्यार्थियों ने कहा कि वर्ष 2020 की बेंच के चार वर्ष से परीक्षा नहीं हुई। 2021 की बेंच की तीन वर्ष से एक्जाम नहीं हुई है। वहीं 2018 और 2019 की बेंच की परीक्षा होने के बाद भी परिणाम घोषित नहीं किया गया है। इससे बच्चों का भविष्य अंधकार में है। अधिकांश विद्यार्थी किसान परिवार से है। वे पिछले चार वर्ष से मेहनत मजदूरी कर पढ़ाई का खर्च उठा रहे है। इसके साथ ही बच्चों को छात्रवृत्ति और आवास भत्ता भी नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही फीस के लिए कॉलेज प्रबंधन अलग से दबाव बना रहा है। विद्यार्थियों ने कहा कि परेशान होकर आखिर कहा जाए। प्रशासन हमारी मांग नहीं सुनता है । नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने इससे पहले भी कई बार अपनी समस्या से अवगत करा चुके है। बावजूद इसके अब तक कोई निराकारण नहीं निकला।
कलेक्टर कार्यालय पहुंचे विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम खून से लिखा एक पत्र डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं की परीक्षा नहीं हुई है उनकी परीक्षा आयोजित की जाए। वहीं जिन विद्यार्थियों का कोर्स अधूरा है, उन्हें जनरल प्रमोशन दिया जाए।
#stutent #स्टूटेंड #नर्सिंग_पैरामेडिकल_स्टूटेंड #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment