दशहरा जुलूस पर रखी जाएगी 236 कैमरों से निगरानी

खरगोन। 24 अक्टूबर को जिले में दशहरा त्यौहार शांतिपूर्वक एवं आपसी सद्भाव के साथ मनाया जा सके और इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।

       24 अक्टूबर को निकलने वाले दशहरा जुलूस पर 236 सीसी टीव्ही कैमरों की मदद से निगरानी रखी जाएगी। यह सभी सीसी टीव्ही कैमरे खरगोन नगरीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं। इनमें से 130 कैमरे पुलिस प्रशासन के हैं और 106 कैमरे नगरपालिका खरगोन की ओर से लगाए गए हैं।

       आमजन से अपील की गई है कि दशहरा का त्यौहार वे आपसी सद्भाव के साथ पारंपरिक रूप से मनाएं। जिले में विधानसभा चुनाव-2023 की आचार संहिता प्रभावी होने के कारण कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम करेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी और किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।

Comments