विधानसभा चुनाव2023: आचार संहिता लगते ही प्रशासन एक्टिव: चौक-चौराहे से हटाए गए बैनर, पोस्टर और होर्डिंग
खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जारी हुई आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव आयोग ने मतदान व गणना की तारीख तय कर दी है। खरगोन जिले की छह विधानसभाओं के लिए मतदान 17 नवंबर होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी। सोमवार को चुनाव आयोग की बैठक में आचार संहिता भी लागू हो गई। आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन एक्शन में आया गया। कलेक्टर ने बताया कि आचार सहिता लगते ही संपत्ति विरुपण हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी। प्रशासनिक टीमें शहर सहित जिले भर में अलग-अलग हिस्सों में पहुंची और सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक बैनर-पोस्टर हटाए गए। जिले में 6 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इन सीटों में खरगोन, कसरावद, महेश्वर, बड़वाह, भीकनगांव, भगवानपुरा क्षेत्र शामिल हैं। आचार संहिता लगते ही राजनीतिक पार्टियों द्वारा किए जाने वाले भूमिपूजन- लोकार्पण के कार्यों पर भी रोक लगेगी। अब किसी आयोजन के लिए प्रशासन की अनुमति जरूरी होगी।
कलेक्टर वर्मा ने बताया कि चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद मतदान केंद्रों व सुरक्षा व्यवस्थाओं पर फोकस होगा। इसके पूर्व कई तरह के प्रशिक्षण भी मतदान कराने वाले दलों को दिए गए हैं। आचार सहिता लगते ही राजनीतिक स्तर पर भूमिपूजन, लोकार्पण के कार्यक्रम नहीं होंगे। पार्टी पदाधिकारी, प्रत्याशी मंच से नई योजनाओं की घोषणा भी नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा जुलूस, जलसा व सार्वजनिक आयोजनों की अनुमति भी लेनी पड़ेगी।
Comments
Post a Comment