वर्ल्ड कप 2023 में साथ दिखें सभी 10 टीमों के कप्तान, आज से होगा वर्ल्ड कप का आगाज

वर्ल्ड कप 2023 का शंखनाद गुरुवार (5 अक्टूबर) से होने जा रहा है। वर्ल्ड कप में 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले 10 टीमों के कप्तान एकसाथ नजर आए। सभी कप्तानों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया। बीसीसीआई ने कप्तानों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। बीसीसीआई ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "10 कप्तान और एक मकसद।"

सभी 10 टीमों के कप्तान

भारत: रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस

पाकिस्तान: बाबर आजम

इंग्लैंड: जोस बटलर

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन

दक्षिण अफ़्रीका: टेम्बा बावुमा

श्रीलंका: दासुन शनाका

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स

बता दें कि वर्ल्ड कप की ओपनिंर सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया। वर्ल्ड कप के आगाज से पहले आज अहमदाबाद में ‘कैप्टन डे’ कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में कप्तानों ने कई सवालों के जवाब दिया। कप्तानों से सवाल पूछने की जिम्मेदारी टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयोन मॉर्गन को मिली। भारत वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ को करेगा। यह मैच चेन्नई के मैदान पर होगा। भारत 14 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी से अहमदाबाद में टकराएगा।

#क्रिकेट #वर्ल्ड_कप_2023 #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments