खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने की शुरू हुई आवक, 17500 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 185 बैलगाड़ी व 1044 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 17500 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 3400 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7311 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 5500 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।
#किसान #कपास_मंडी_भाव #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment