अवैध देशी शराब परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 16 पेटी शराब जप्त

खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने जिले के थाना कसरावद पर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 28 अक्टूबर को चौकी खामखेड़ा थाना कसरावद पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, रात्रि में ग्राम ग्राम सूरवा नदी पुलिया से कार क्रमांक MP 09 CB 6932 मैं अवैध शराब भरकर जावेगी मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर आने जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखते हुए ग्राम तीरगांव तरफ से एक कार आते हुए दिखाई दी जिसे हमराही बाल की मदद से रोका कार चालक कार को खड़ी करके भाग गया कार की तलाशी लेते कार की डिक्की में देसी मदिरा प्लेन शराब की 16 पेटी रखी हुई थी कुल 144 लीटर शराब कीमती 52,000 रुपए एवं कार क्रमांक MP 09 CB 6932 को विधिवत जप्त की गई । उक्त कृत्य अपराध 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से फरार आरोपी कार क्रमांक MP 09 CB 6932 के चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 504/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम -

 01. आरोपी कार क्रमांक MP 09 CB 6932 का चालक फरार

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर मनोहर सिंह गवली एवं थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक मंसाराम रोमड़े के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी खामखेड़ा उप निरीक्षक पप्पू मौर्य, सहायक उप निरीक्षक तिलक ढाकसे, प्रधान आरक्षक 659 महेश मालवीय, आरक्षक 1068 बलराम मुकाती, आरक्षक 391 विक्कु एवं आरक्षक 673 महेन्द्रसिंह ठाकुर का विशेष योगदान रहा ।

Comments