116 पेटी अवैध शराब परिवहन करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा विशेष अभियान मे अवैध शराब की तस्करी करने वाले एवं परिवहन करने वालो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस निर्देश पर जिले का थाना मेनगांव चौकी जैतापुर की पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 10 नवंबर को थाना मेनगांव पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कसरावद तरफ से खरगोन तरफ 01 व्यक्ति आईशर वाहन क्र. HR-55-V-2750 से अवैध शराब लेकर आने वाला है, मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 01 आरोपी राजकुमार पिता कैलाश गोस्वामी निवासी मुरली गौसाई पुरवा गजसिंहपुर थाना परसरपुर जिला गौण्डा(उ.प्र.) को गिरफ्तार किया गया था । पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण मे घटना दिनांक से ही फरार अन्य आरोपियों की तलाश हेतु मुखबिरों को लगाया गया था, परिणामस्वरूप मुखबिर सूचना पर 20 अक्टूबर को पुलिस द्वारा उक्त अपराध मे शामिल आरोपी कपील पिता हंसराज चौधरी उम्र 43 साल निवासी ग्राम बीरडाना जिला फतेहबाह हरियाणा को गिरफ़्तार किया गया है । उक्त अपराध मे लिप्त वाहन मालिक की तलाश जारी है जिसकी गिरफ़्तारी के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है । शराब तस्करी मे अन्य लिप्त आरोपियों की जानकारी प्राप्त करने हेतु आरोपी कपील का पुलिस रिमान्ड लिया जा कर बारीकी से पूछताछ की जा रही है । 

गिरफ़्तारशुदा आरोपी की भूमिका

आरोपी कपील पिता हंसराज चौधरी उम्र 43 साल निवासी ग्राम बीरडाना जिला फतेहबाह हरियाणा के द्वारा शराब तस्करों को सस्ते दामों पर तस्करी करने के लिए अवैध शराब उपलब्ध कराई जाती है । आरोपी कपील का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमान्ड लिया गया है जिसमे अन्य तस्करों एवं फरार आरोपीयो की जानकारी प्राप्त कर उनकी गिरफ़्तारी की जावेगी । 

गिरफ्तार आरोपियो के नाम

1.आरोपी कपील पिता हंसराज चौधरी उम्र 43 साल निवासी ग्राम बीरडाना जिला फतेहबाह हरियाणा । 


Comments