खरगोन पुलिस द्वारा खेत मे अवैध गांजे की खेती करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही, गांजे के 1053 पौधे जप्त
खरगोन। जिले में आगामी चुनाव को लेकर पुलिस अवैध मादक पदार्थों की खरीदी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के चलते जिले के थाना चैनपुर की चौकी हेलापडावा पर 12 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की भीमसिंग पिता मडिया वास्कले जाति भीलाला निवासी ग्राम टांडावाडी व छगन उर्फ भाया पिता नाहरसिंग भीलाला निवासी ग्राम टांडावाडी ने अपने अपने खेतों मे अवैध गांजे के पौधे लगाए हुए है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे चौकी हेलापडावा थाना चैनपुर पर पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची ।
पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्थान ग्राम टांडावाडी मे भीमसिंग व छगन उर्फ भाया दोनों के खेतों पर पृथक-पृथक दबिश दी गई जिसमे भीमसिंग भीलाला के खेत मे जाकर देखा तो अवैध गांजे के हरे पत्तेदार पौधे पाये गये । पुलिस टीम व पंचागो की मदद से मौके से कुल 400 नग वजनी 52 किलोग्राम का जप्त करने मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुई । आरोपी भीमसिंग भीलाला का कृत्य अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत दंडनीय होना पाया जाने से आरोपी भीमसिंग भीलाला के विरूद्व थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 384/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया है ।
वही पुलिस टीम द्वारा आरोपी छगन उर्फ भाया भीलाला के खेत मे जाकर देखा तो वहाँ भी अवैध गांजे के हरे पत्तेदार पौधे पाये गये । पुलिस टीम व पंचागो की मदद से मौके से कुल 653 नग वजनी 07 किवंटल 37 किलोग्राम का जप्त करने मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुई । आरोपी छगन उर्फ भाया भीलाला का कृत्य अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत दंडनीय होना पाया जाने से आरोपी छगन उर्फ भाया भीलाला के विरूद्व थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 385/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया है एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपीयो की गिरफ़्तारी के भरसक प्रयास किए जा रहे है ।
जप्तशुदा मशरुका
1. अपराध क्र 384/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट मे कुल 400 नग वजनी 52 किलोग्राम कीमत लगभग 10,4000 रूपये ।
2. अपराध क्र 385/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट मे कुल 653 नग वजनी 07 किवंटल 37 किलोग्राम कीमत लगभग 22,11,000 रूपये ।
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव राकेश आर्य एवं थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक गणपतसिंह कनेल के मार्गदर्शन मे उनि लखमेसिंह सोलंकी, कावा. सउनि पुनमचंद पंवार, सउनि चन्द्रकांत महाजन, आर. 649 शशांक चोहान, आर. 15 तुलसीराम, आर. 950 रितेश पटेल, आर. 163 अनिल डोरिया व पुलिस लाइन के बल का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment