सुदूर जंगलों मे धधक रही थी अवैध शराब की भट्टियां, 05 लाख रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची मदिरा जब्त
खरगोन। विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग की टीमों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज 22 अक्टूबर को आबकारी वृत्त बड़वाह एवं सनावद में छापामार कार्यवाही कर 05 लाख रुपये की कच्ची मदिरा एवं महुआ लाहन जब्त किया गया है और तीन आरापियों को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग की लगातार हो रही कार्यवाही और सर्चिंग से बचने के लिए शराब माफियाओं ने अब अपने शराब बनाने के अड्डे को सुदूर जंगलो में स्थानांतरित कर दिया था। मगर रविवार को आबकारी और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही करते हुए शराब माफियों को घने जंगलों में भी धर दबोचा है।
वृत बड़वाह में आबकारी वृत बड़वाह व सनावद व वन अमले के दल द्वारा संयुक्त रूप से 22 अक्टूबर 2023 को अलसुबह कार्यवाही की गई। जिसमें वृत के ग्राम सुलगाँव, कुंडी तथा कड़ीयाकुंड के जंगलों में दबिश देकर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश गौर द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 08 प्रकरण पंजीबध्द कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आज की कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 240 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 4500 किलोग्राम महुआ लहान, 01 क्विंटल गुड़ व मदिरा निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जब्त कर महुआ लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया है। जब्त मदिरा व सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 05 लाख रुपये है।
आज की इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन टिकेकर, वन विभाग से डिप्टी रेंजर अरविंद सिंह सेंगर, सुरेश मेहता, गजानन वास्केल तथा स्टाफ राजेंद्र रावत शिव शंकर व लखनलाल तथा बड़वाह व सनावद के आबकारी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment