किसान के खेत से सोयाबीन चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। जिले के थाना मेनगांव क्षेत्र में किसान के खेत से सोयाबीन चोरी करने वाले अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार किया। थाना मेनगांव क्षेत्र के ग्राम रजूर में किसान के खेत के बाडे में रखी सोयाबीन चोरी की घटना पर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे अपने मुखबिरों को सक्रिय कर चोरी कर रहे संदिग्धों पर निगरानी करने हेतु लगाया गया था । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम रजूर सोयाबीन बासीराम पिता नत्थु ने अपने साथियो के साथ मिलकर चोरी की है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना की तसदिग करने हेतु रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा बासीराम पिता नत्थु को उसके मिलने वाले संभावित स्थानों पर घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछताछ मे बताया की उसने उक्त घटना अपने साथी भुनका, रायमल, जितेन्द्र व रतु के साथ मिलकर पीकअप क्रमांक MP10G3876 से उक्त चोरी की घटना की है व चोरी किया सोयाबीन कालीचरण पिता रुखडु भीलाला उम्र 37 साल नि. भडवाली थाना बरुड को बेची है । उक्त सूचना पर से पुलिस टीम के द्वारा भुनका, रायमल व कालीचरण को गिरफ्तार किया गया व जितेन्द्र व रतु मौके पर से फरार हो गए जिनकी गिरफ़्तारी के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है । गिरफ्तारशुदा आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से पुलिस टीम द्वारा 32 कट्टे सोयबीन के किमती 90,000 रूपये एवं चोरी करने में प्रयुक्त किमती 5,00,000 रूपये को जप्त किया गया ।
आरोपियों के नाम
1. बासीराम पिता नत्थु भील उम्र 28 साल नि. पोखर हाल केशवपुरा थाना बरुड
2. भुनका पिता सुरसिह भील उम्र 40 साल नि. छिपीपुरा
3. रायमल पिता नेनसिह भील उम्र 35 साल नि. छिपीपुरा
4. कालीचरण पिता रुखडु भीलाला उम्र 37 साल नि. भडवाली थाना बरुड
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मेनगांव निरीक्षक दिनेश सिंह सोलंकी, चौकी प्रभारी जैतापुर उनि दीपक यादव, उनि नरेन्द्र सिंह मण्डलोई, आर. 1029 प्रशांत आर. 217 भुरेसिंह आर. 933 तंवरसिंह आर. 932 सुशांत आर. 428 मोतीलाल एवं सायबर टीम का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment