अवैध हथियारों के निर्माण एवं तस्करी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने जिले के थाना गोगांवा के व्दारा की अवैध हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वालो माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया । 28 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो सिकलीकर जिनका हुलिया दोनों के सिर पर काले रंग का चोडा पगड़ी बंधी होकर एक ने सफेद रंग की टी-शर्ट व काले रंग की लोअर तथा दुसरे ने काले रंग जैसी टी-शर्ट व ब्लू जीन्स जैसी पहने हुये दोनो की पीठ पर बैग टंगे है । जो बेहरामपुर फाटा शिव मंदिर के पास खंडवा खरगोन रोड़ पर बैग में रखे अवैध हथियार बेचने हेतु किसी का इंतजार कर रहे हैं । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थिति छुपाकर देखा तो दो सिकलीकर हुलिया के बेहरामपुर फाटा शिव मंदिर में लगे लाईट के नीचे पेड़ी पर बैठे दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर पकड़ा तथा उसके कब्जे से 23 नग देशी पिस्टल जिसकी किमत 4,60,000/-रुपये व 06 देशी कट्टे जिसकी अनुमानित कीमत 90,000/-रुपये पुलिस द्वारा जप्त किया गया । दोनों आरोपी 1. उपकारसिंग पिता विरपालसिंग सिकलीकर उम्र 20 वर्ष निवासी सिगनुर व 2. विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना गोगावां पर अपराध क्र. 497/23 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया ।
गिरफ्तार आरोपीगणो के नाम
1. उपकारसिंग पिता विरपालसिंग सिकलीकर उम्र 20 वर्ष निवासी सिगनुर
2. विधि विरुद्ध बालक
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य एवं थाना प्रभारी गोगांवा के मार्गदर्शन मे उनि. प्रवीण आर्य, उनि सुदर्शन कलोसिया (सायबर सेल प्रभारी), चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा उनि. धर्मेन्द्र यादव, सउनि अमजद खान, प्रआर. 21 किशोर पाटीदार, प्रआर. 668 दिनेश तथा आर. 277 हेमंत, आर. 17 अखिलेश, व आर. 693 सचिन चौधरी का सराहनीय भूमिका रही ।
Comments
Post a Comment