खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियार व कारतूस के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार, अवैध गांजे की तस्करी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। जिले में आगामी चुनाव को लेकर पुलिस अवैध हथियारों की तस्करी के साथ मादक तक पदार्थों की खरीदी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के चलते अवैध हथियार, अवैध शराब व अवैध गतिविधियों आदि पर खरगोन में पुलिस लगातार कार्रवाई कर अंकुश लगाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जिले थाना बलकवाड़ा पुलिस ने हथियारों और मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

11 अक्टूबर को मुखबीर सुचना पर ग्राम निमरानी मे अम्बेडकर चौराहा पर एक व्यक्ति के हथियार लेकर वारदात की नियत से काले व पोपट रंग की टीशर्ट व कत्थई रंग का पेन्ट पहनकर खडे होने की सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए हुलिये अनुसार व्यक्ति को ग्राम निमरानी मे अम्बेडकर चौराहा पर चिन्हित कर घेराबंदी कर पकड़ा । पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मनोहर पिता भुवान अलावा जाति भीलाला उम्र 28 वर्ष ‍निवासी नहारसिग फाल्या ग्राम उपडी चौकी उमरबंद बताया । मनोहर की तलाशी लेने पर उसके पास से 01 देशी कट्टा व 01 जिंदा कारतुस मिला । जिसको रखने के संबंध मे मनोहर से लाइसेंस व दस्तावेज मांगने पर कोई लाइसेंस व दस्तावेज नहीं होना बताया । पुलिस टीम द्वारा आरोपी मनोहर को गिरफ्तार किया जाकर अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकऱण पंजीबद्ध किया गया है ।

पुलिस टीम

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर  मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक पी एस ठाकुर के नेतृत्व में उनि रितेश तायडे, सउनि जोगेन्द्र पाटीदार, सउनि अशोक नैयर, आर.338 पियुष त्रिपाठी, आर नीरज यादव, आर नरेंद्र जाट का विशेष योगदान रहा।

अवैध रूप से गांजा की तस्करी करने वाला 02 आरोपी गिरफ्तार 

थाना बलकवाडा की चौकी खलटाका पर 11 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम निमरानी मे जायसवाल मोबाईल गैलरी मे अवैध रूप से गाँजा बेचा जा रहा है । सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम निमरानी मे जायसवाल मोबाईल गैलरी को चेक किया गया । जिसमे दबिश देकर दुकान संचालक पवन पिता बसंतीलाल जायसवाल जाति कलाल उम्र 43 साल निवासी राम मंदिर के सामने ग्राम निमरानी की दुकान के अंदर बनी रेक से 1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया जाकर आरोपी पवन जायसवाल को गिरफ्तार किया जाकर अपराध धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत प्रकऱण पंजीबद्ध किया गया है ।

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुभाग अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक पी एस ठाकुर के नेतृत्व में उनि रितेश तायडे, सउनि जोगेन्द्र पाटीदार, सउनि अशोक नैयर, आर.338 पियुष त्रिपाठी, आर नीरज यादव, आर नरेंद्र जाट का विशेष योगदान रहा ।

थाना बलकवाड़ा पर 11 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की बलकवाडा पेट्रोल पंप के आगे पंचम बाब भिलट मंदिर के पास एक व्यक्ति बैग मे गांजा लेकर बेचने हेतु खडा है । सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार बलकवाडा पेट्रोल पंप के आगे पंचम बाब भिलट मंदिर पर पहूचकर 01 व्यक्ति को फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा । 

पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते लोकेश पिता गंगाराम अलावा जाति भिलाला उम्र 20 साल निवासी उपडी थाना मनावर जिला धार बताया हाथ मे रखे काले बैग की तलाशी ली लोकेश के पास से 01 किलो 400 ग्राम गांजा तथा हिरो एचएफ डिलक्स MP11ND1798 जप्‍त किया गया । अरोपी के विरूद्व धारा 8/20 NDPS ACT का पंजीबद्व किया गया आरोपी लोकेश से उक्त गांजा लाने व रखने के संबंध मे पुछताछ करते आरोपी लोकेश बेचने हेतु बलकवाडा लाना बताया गया । 

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुभाग अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक पी एस ठाकुर के नेतृत्व में उनि. हुकुमचंद पिपलिया , उनि. रितेश तायडे, सउनि. अशोक नैय्यर , सउनि. जोगेन्द्र पाटीदार, प्र.आऱ. 193 अखिलेश भुरिया , प्र.आऱ. 461 विकास , , प्र.आऱ. 369 बालकराम जामले , आऱ. 798 नीरज, आऱ. 353 संजय, आर. 460 राकेश चौहान व आर. 544 अनिल कुशवाह का विशेष योगदान रहा ।

Comments