सड़कों पर उतरे किसान, विद्युत समस्या को लेकर किया चक्का जाम VIDEO
खरगोन शहर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है खरगोन जिले में किसानों ने विद्युत समस्या को लेकर किया चक्का जाम। किसानों का कहना है कि लगातार विद्युत कटौती की जा रही है विद्युत कटौती से किसानों की फसलों पर असर गिरने लगा इन दिनों किसानों के खेतों में मक्का, कपास और मिर्ची की फसल लगी हुई है इधर भीषण गर्मी के बीच फसलों को पानी की आवश्यकता है।
जबकि लगातार विद्युत विभाग के द्वारा बिजली की कटौती की जा रही है किसानों को मजबूर होकर सड़कों पर उतरकर करना पड़ा चक्का जाम खरगोन जिले के किसानों ने जिले में अनेक जगह पर सड़क पर उतरकर चक्का जाम किया किसानों के प्रदर्शन से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है किसानों का कहना है की समस्या का हल नहीं होता है तो किसानों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा इस दौरान क्या कुछ कह रहे है किसान सुनिए
सहायक यंत्री
#किसान #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment