DM कार्यालय के बाहर किसानों का शर्ट उताकर कर प्रदर्शन, खरगोन-इंदौर रोड पर किया चक्काजाम
खरगोन जिले में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसानों के द्वारा खरगोन कलेक्टर कार्यालय के बाहर शर्ट उतार कर किसानों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है इसी के साथ किसानों के द्वारा सड़क पर बैठकर खरगोन इंदौर रोड पर चक्का जाम भी कर दिया है बता दे किसान मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं अति वर्षा के कारण किसानों के फैसले पूरी तरह से खराब हो गई है सरकार से तत्काल मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे हैं किसानों के द्वारा लगातार प्रदर्शन जारी है बता दे कलेक्टर कार्यालय का गेट बंद होने से नाराज किसानों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं किसानों के प्रदर्शन में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मौजूद है किसानों के द्वारा लगातार प्रदर्शन जारी है।
#किसान #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment