वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए टीम में चुने गए 15 सदस्य के नाम
वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने श्रीलंका में प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के सामने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. भारतीय टीम में संजू सैमसन को नहीं मिली जगह तो वहीं तिलक वर्मा को भी शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज अपना पहला विश्व कप खेलेंगे. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूर से होने वाला है. पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं, 8 अक्टूबर को भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), सूर्य कुमार यादव, जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
भारत-पाक मुकाबला 14 अक्टूबर
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। भारत वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा।
वर्ल्ड कप में खेले जाएंगे 48 मुकाबले
भारत में अक्टूबर-नवंबर में 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड होगा, जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की विजेता और उप-विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा। 12 नवंबर तक ग्रुप स्टेज के 45 मैच होंगे। 15 और 16 नवंबर को 2 सेमीफाइनल और 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
#trending #WorldCup2023 #क्रिकेट #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment