ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले, निचले क्षेत्रों में अलर्ट: घाटों किनारे श्रद्धालुओं, नाविकों और ग्रामीणों को दूर रहने की चेतावनी

खरगोन/बड़वानी। खरगोन, खंडवा, देवास, बड़वानी तथा धार जिले में लगातार भारी वर्षा होने से नदी नाले उफान पर है। आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से नर्मदा नदी भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन के बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी ने संबंधित जिला कलेक्टर्स सहित ग्रामीणजनों और श्रद्धालुओं को अलर्ट किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 196.50 मीटर है। अपस्ट्रीम स्थित इंदिरा सागर बांध से करीब 33000 क्युमेक पानी छोड़ा जाना है। अतिवृष्टि के कारण और अधिक पानी छोड़े जाने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को सुबह 10ः15 बजे ओंकारेश्वर बांध के गेटों से 42000 क्युमेक पानी छोड़ा गया है। गेट खोलने से नर्मदा नदी के डाउनस्ट्रीम में पानी तेजी से बढ़ेगा। जिसके चलते नर्मदा नदी और घाटों और किनारों पर पानी का बहाव अधिक होने से नाविकों, श्रद्धालूओं व ग्रामीणजनों को दूर रहने की चेतावनी दी है। आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने से प्रशासन भी लगातार अपनी नजरें बनाये हुए हैं।

महेश्वर तहसील में 10 इंच से अधिक वर्षा 

खरगोन। भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले की महेश्वर तहसील में सबसे अधिक 258 एमएम यानी 10 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा जिले की कसरावद तहसील में 180 एमएम, भीकनगांव में 169 एमएम, गोगावां में 156 एमएम, बड़वाह में 149 एमएम, खरगोन में 135 एमएम, सनावद में 130 एमएम, झिरन्या में 94 एमएम, सेगांव में 93 एमएम तथा भगवानपुरा तहसील में 82 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में पिछले 24 घंटे में 144.6 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।

#वर्षा #बारिश #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments