अवैध शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। जिले के थाना भगवानपुरा से अवैध रूप से शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यावाही की गई है। 04 सितंबर को ग्राम भग्यापुर बस स्टेण्ड पर विश्वसनिय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भग्यापुर में दिलीप मालवीय ने उसके पुराने घर की छत पर अवैध शराब बिक्री करने के लिये रखा है। मुखबिर के बताए स्थान पर दिलीप मालवीया के पुराने घर ग्राम भग्यापुर पहुचे जहां पर एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछते अपना नाम दिलीप पिता हिरालाल मालविया जाति कलाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम भग्यापुर का होना बताया जिसके पुराने मकान की छत पर पर चेक करते एक खाकी रंग के कार्टुन के अंदर सफेद प्लेन की देशी शराब के 48 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर 180 ML, कुल 8640 ML, दूसरे खाकी रंग के कार्टुन में लाल मशाला शराब के 16 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर 180 ML, कुल 2880 ML एवं बाम्बे टेंगो अंग्रेजी शराब के 21 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर 180 ML कुल 3780 ML मिले एक हरे रंग के झोले में 41 लीमोन्ट कम्पनी की बीयर प्रत्येक बीयर 500 ML की कुल 20500 ML, दूसरे हरे रंग के झोले में 83 क्वाटर बाम्बे वीस्की अग्रेजी शराब प्रत्येक क्वाटर 180ML. कुल 14940 ML तथा तीसरे झोले में सफेद प्लेन की देशी शराब के 35 क्वाटर 180 ML, कुल 6300 ML शराब कुल शराब 57.040 बल्क लीटर कुल किमती 23461 रूपये की विधिवत जप्त की गई। दिलीप मालवीय से शराब अपने कब्जे में रखने के संबंध में पूछने पर कोई लायसेंस का होना नही बताया। आरोपी दिलीप को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध 303/23 धारा 34 (2) आब एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी दिलीप को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भगवानपुरा परि भा.पु.से. आनंद कलादगी सउनि राजेन्द्र त्रिवेदी आर 411 रोहित और 459 कृष्ण ठाकुर, आर.900 बिरेश सापलिया, आर. 448 मोनू, आर. 961 राकेश का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
#लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment