विधिक साक्षरता शिविर: वाहन चला रहे हो तो लायसेंस और गाड़ी का बीमा आवश्यक- न्यायाधीश
खरगोन। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेनगांव में हिन्दी सप्ताह अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति खरगोन जीसी मिश्रा द्वारा भारतीय संविधान के अंतर्गत प्रावधानित मूल कर्तव्य के पालन एवं लैंगिक अपराधों से संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की जानकारी देते हुए कहा कि यदि वाहन चला रहे है तो आपके पास लाइसेंस एवं गाडी का बीमा होना अत्यन्त आवश्यक है। यदि आपके पास लाइसेंस एवं गाडी का बीमा नहीं है और कोई दुर्घटना हो जाती है तो भारी आर्थिक परेशानियांे का सामना तो करना पड सकता है। वहीं पर्यावरण की देखभाल के लिए पंच ‘‘ज‘‘ पर ध्यान केन्द्रित किया गया।
न्यायिक मजिस्टेट श्रीमती प्रियंवदा शुक्ला एवं कु. साक्षी शुक्ला द्वारा भी सामान्य कानूनों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य विवेक पाण्डे द्वारा किया गया। इस दौरान शिविर में निरीक्षक दिनेश सोलंकी, शिक्षक दौलतसिंह मण्डलोई तहसील विधिक सेवा समिति से नीलम ओमप्रकाश पगारे,भागीरथ खतवासे, रोहित मुजाल्दे, कु. आयुषी, दिव्या, दिपीका, चेतन, राजेन्द्र एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment