विधायक सचिन यादव ने नर्मदा किनारे बाढग्रस्त गावों का किया दौरा, प्रभावितों को हर संभव दी जायेगी सहायता
खरगोन/कसरावद। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री रहे विधायक सचिन यादव ने शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र कसरावद के नर्मदा किनारे के गांव सायता, नवाडाटोडी, बोथू, बड़गाव, माकडखेडा, बलगांव और अन्य बाढ़्र प्रभावित गावों को दौरा किया। उन्होने बाढ प्रभावितों से चर्चा की । यादव ने बाढ प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने हेतु आष्वत किया। यादव प्रभावितों से कहा कि सुरक्षित स्थानों पर पहुचे। राहत केम्पों में जाकर रहे। उन्होने प्रभावितों को भोजन और पानी के साथ ही अन्य आवष्यक व्यवस्थाऐं कराने के भी निर्देष दिये। यादव ने कांग्रेस कार्यकताओं से कहा कि वे प्रभावितों की हर संभव सहायता करे। यादव ने शाम को कसरावद रेस्ट हाउस में कलेक्टर शिवराजसिह वर्मा और पुलिस अ्रधीक्षक धर्मवीरसिंह से भी जलमग्न गावों की स्थिती पर चर्चा की । यादव ने कलेक्टर से कहां कि वे प्रभावित गावों मे तत्काल राहत केम्प लगाकर भोजन पानी की व्यवस्था कराये। नर्मदा की बाढ़ से ऐतिहासिक सालिवाहन मंदिर और आश्रम भी जलमग्न हो गया है। नावडाटोडी में मदन केवट नर्मदा की बाढ़ में बह गये है। यादव ने मदन केवट के परिवारजनों को सांत्वना दी। यादव ने नर्मदा किनारे के ग्रामिणों से सुरक्षा और सर्तकता बरतने की भी अपील की है।
Comments
Post a Comment