रजुर में राजेश्वरी दीदी का व्याख्यान

खरगोन आगमन पर हिंदूवादी संगठनों ने किया अभिनंदन 

खरगोन। नारायण रेकी सत्संग परिवार की विश्व विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर, अध्यात्म गुरु श्रीमती राजेश्वरीजी मोदी (राज दीदी) का ग्राम रजुर में 23 सितम्बर शनिवार प्रातः 10:30 से दोपहर एक बजे तक सफल जीवन जीने के सूत्र विषय पर व्याख्यान होगा।

आयोजन समिति से जुड़े दीप जोशी ने बताया कि राज दीदी ने 28 वर्षों से अधिक समय से खुद को सामाजिक अच्छे कार्यों के लिए समर्पित कर दिया है , वह एक्यूप्रेशर और वैकल्पिक चिकित्सा के अलावा अपनी स्वयं की विकसित "नारायण रेकी" और "वरदान रेकी" तकनीकों के माध्यम से निस्वार्थ सेवाएं कर रही हैं और हजारों लोग इससे लाभान्वित हुए हैं। इन्ही मेसे एक लाभवानवित निमाड़ के समृद्ध शाली कृषक रामचंद्र पाटीदार के अथक प्रयासों से राज दीदी का  निमाड की धरा पर शुभागमन हुआ है। 

अध्यात्म गुरु श्रीमती राजेश्वरीजी मोदी (राज दीदी) 

 आपश्री के खरगोन शुभागमन पर हिंदूवादी संगठनों ने भगवा ओपरना डालकर अभिनंदन किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि राजेंद्र गट्टानी, विहिप विभाग मंत्री मनोज वर्मा, जिलामंत्री विवेकसिंह तोमर, अध्यक्ष दीप जोशी, सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष बबलू पाल, श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश गोस्वामी, अग्निपथ सेवा संगठन के शेलु रघुवंशी मानसी, स्थानीय संयोजक रामचंद्र पाटीदार (रजुर) एवम सुप्रसिद्ध समाजसेवी हरि ॐ पाटीदार, रवि महाजन, मनोज बार्चे आदि उपस्थित थे।

Comments