श्री महामृत्युंजय धाम पर लडडू महोत्सव

 

खरगोन। प्रथम पूज्य देव भगवान श्री गणेश जी के दस दिवसीय उत्सव पर श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में लड्डू महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके निमित्त 19 सितंबर से प्रतिदिन रात्री 8 बजे महाआरती के समय श्री गणेश जी को अलग अलग रूप, स्वाद और आकार के लड्डुओं का महाभोग लगाकर महाप्रसादी वितरीत की जावेगी।

श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव  के निमित्त  इस वर्ष मिट्टी से निर्मित प्रथम पूज्य की मूर्ति की स्थापना आचार्य श्री गणेश दवे द्वारा गौधली बेला में स्थापना होगी एवम श्री कृष्ण परसाई, अनिल सोलंकी, शुभवाणी परिवार, रूपेश गुप्ता, नेपाल सिंह चौहान, गजानंद वाणी, रामदास चौधरी, राजेंद्र कर्मा एवम अन्य मनोरथी के मनोरथ से दस दिवसीय लड्डू महोत्सव संपन्न होगा।

Comments