आजादी के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर डॉक्टेट की उपाधि
खरगोन। जिले के शासकीय महाविद्यालय कसरावद महाविद्यालय में पदस्थ इतिहास विभाग के सहायक अध्यापक विजय सिंह मंडलोई ने निमाड़ अंचल के जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों पर गहन शोध कर गुमनामी के अंधेरों में गुम वह क्रांतिकारी लोग जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया उनमें से एक विशिष्ट स्वतंत्रता सेनानी उनके परिवार के राव रघुनाथ सिंह (भिलाला)थे। उनके दादाजी भी हैं अपने शोध कार्य में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में आपने किस तरह भाग लिया भीलों की सेना तैयार कर अंग्रेजों से लोहा लिया एवं अंग्रेज से लड़ते-लड़ते अपने बलिदान की आहुति दे दी उनके संघर्ष की गाथा एवं अंग्रेजों से किए गए संघर्ष के योगदान को सबके सामने प्रस्तुत किया मंडलोई के द्वारा किए गए अपने परिवार के स्वतंत्रता सेनानी के इस शोध ग्रंथ पर देवी विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा आपको पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है इनकी पीएचडी के निर्देशक डॉ रविंद्र सिंह इतिहास विभागध्यक्ष शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ थे इनकी उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एस देवड़ा डा गजेंद्र चौहान डा चंद्रपाल रावत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश ठाकुर डॉ जी डी भालसे खरगोन क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक एवं महाविद्यालय परिवार एवं जनजाति समाज के समस्त लोगों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।
Comments
Post a Comment