हरतालिका व्रत रखकर की अखंड सौभाग्य की कामना
महेश्वर। बबलाई और आसपास के गावों में महिलाओं ने हरतालिका व्रत रखकर पूजा अर्चना की। इस उपवास की कथा सुनाते हुए डॉक्टर सुषमा जोशी ने बताया कि हरतालीका व्रत रखने से अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य जीवन की प्राप्ति होती है। युवतियां सुयोग्य वर की मनोकामना लिए यह उपवास रखती है। सुबह से दोपहर तक पूजा अर्चना का सिलसिला चलता रहा।आसपास के गांव मोहना, बड़वेल, समसपुरा, गुजरमोहन, सिरसिया में भी महिलाओं ने हरतालिका व्रत रखकर पूजा अर्चना की।
Comments
Post a Comment