अनिश्चित काल तक अनाज मंडी में नीलामी कार्य बंद

खरगोन। खरगोन कृषि अनाज मण्डी में 5 सितंबर मंगलवार से अनाज मंडी व्यापारी संघ द्वारा अनिश्चित कालीन मंडी बंद रखने की सूचना दी गई है। मण्डी सचिव ने समस्त किसानहम्मालतुलावटी व अन्य मंडी कृत्यकारियों को सूचित किया है कि मंगलवार से आगामी सूचना तक मंडी में अनाज नीलामी का कार्य बंद रहेगा। एमपी फार्म गेट एप के माध्यम से ऑनलाइन सौदा पत्रक की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कृषक अनाज का विक्रय कर सकते हैं। 

#लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments