सांड पर डाला गर्म तेल...उभरे घाव
खरगोन। शहर में दिल दुखाने वाली घटना दिखी। तालाब चौक में नंदी महाराज (सांड) को इलाके में किसी व्यक्ति ने इसके ऊपर गर्म तेल डालकर घायल कर दिया ।घायल सांड के शरीर पर घाव हो गए और कीड़े पड़ गए। गोरक्षक टीम ने सांड को गाँधी नगर की गोशाला भिजवाया और इलाज शुरू कराया। सांड का घायल अवस्था में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग ऐसी हरकत करने वाले को खूब भला-बुरा बोल रहे हैं।
#लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment