खरगोन से शौर्य जागरण यात्रा रथ रवाना


खरगोन। श्री नवग्रह की नगरी खरगोन में विभाग बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा रथ रात्री विश्राम के बाद आज खरगोन से अगले पढाव हेतु बिदा हुआ यह रथ भीकनगांव झिरनिया होते हुए बिस्टान पहुचकर रात्रि विश्राम करेगा खरगोन से रथ की बिदाई के समय नगर टीम राजू सोनी,रजत करोसिया,अंतिम गोस्वामी, हर्ष गुप्ता, रोहित वर्मा , रवि वर्मा, रोहित जी भावसार उपस्थित थे। रथ के साथ विभाग संगठन मंत्री अतिशय जी जोशी ,विभाग मंत्री मनोज जी वर्मा, जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर, अमित जी अवस्थी एवम जिला सयोजक हेमेंद्र जी कानूनगो, विभाग सयोजक जितेंद्र जी वर्मा, विभाग सेवा प्रमुख दिलीप जी सकरोडिया, विभाग अर्चक पुरोहित मोहन जी शर्मा पूर्ण समय प्रवास करेगे। उक्त जानकारी विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Comments