जय श्रीराम के जय घोष के साथ निकली शोर्य जागरण यात्रा; हमारे पुरखे लड़े थे तो हम आज हिंदू है मनोज वर्मा
खरगोन। सनातन धर्म को कोई खत्म नही कर पाया है इसे जिसने खत्म करने का प्रयास किया वो खुद खत्म हो गया है। हमारे पुरखों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए विधर्मियो से लड़ाई लड़ी थी उसका ही परिणाम है की हम आज गर्व से कहते है की हम हिंदू है उक्त गर्जना विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मनोज वर्मा ने शोर्य जागरण यात्रा के विराम पर करी।
विहिप जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि हिंदू समाज के शौर्य के जागरण हेतु विश्व हिंदू परिषद विभाग खरगोन द्वारा निकाली जा रही शोर्य जागरण यात्रा के रविवार सायंकाल खरगोन शहर में शुभागमन पर बजरंग दल द्वारा सनावद रोड जैतापुर से ढोल ताशे और डीजे के साथ भव्य वाहन रेली निकली गई जिसका शहर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई श्री परशुराम तिराहे पर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई जहा बड़ी संख्या में उपस्थित सनातन धर्मावलंबीयो द्वारा श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।
इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए विहिप विभाग संगठन मंत्री ने कहा कि सत्य सनातन संस्कृति को नष्ट करने का दुसाहस करने वाली मानसिकता से हिंदू समाज को जागरूक करने एवम एक जुट रखने के लिए शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर विहिप जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर ने बताया किया शोर्य जागरण यात्रा का आज रात्री विश्राम खरगोन जिला मुख्यालय पर रहेगा सोमवार प्रातः यात्रा बमनाला, भिकनगाव भ्रमण करते हुवे झिरनिया की ओर प्रस्थान करेगी। खरगोन धर्मसभा में विभाग सयोजक जितेंद्र जी वर्मा, विभाग सेवा प्रमुख दिलीप जी सकरोडिया, विभाग अर्चक पुरोहित मोहन जी शर्मा सहित विहिप बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।आभार व्यक्त जिला संयोजक हेमेंद्र कानूनगो द्वारा व्यक्त किया गया।
Comments
Post a Comment