27 स्थाई फरार वारंटियों पर 1-1 हजार रूपये के ईनाम घोषित
खरगोन। जिले के विभिन्न न्यायालय व उच्च न्यायालयों में लंबित फौजदारी प्रकरणों के आरोपी न्यायालयों में उपस्थित नहीं होने से संबंधित न्यायालयों द्वारा आरोपियों के स्थाई व फरारी वारंट जारी किए गए हैं। जिले के थानों द्वारा काफी समय से स्थाई व फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए गए है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमां 80 वर्ग (ब) (1) के निहित प्रावधानों के तहत 27 स्थाई/फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए 1-1 हजार रूपये की ईनामी घोषणा की है। कोई भी व्यक्ति वारंटियों को बन्दी बनाने या उसके द्वारा बन्दीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बन्दी या सही सूचना देने या बन्दी कराने वाले को 1 हजार की राशि दी जाएगी। पुरस्कार वितरण के सबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम रहेगा।
इन स्थाई फरार वारंटियों पर है ईनाम
27 स्थाई फरार आरोपियों में धुलिया आजाद नगर के 45 वर्षीय शेख अहमद पिता शेख खलील, राजगढ़ रागेंरवाड़ी सारंगपुर के 22 वर्षीय रमेश पिता बलदेव माली, छतरपुर छेरा थाना भगवा के 45 वर्षीय सुरेशचंद पिता पंचमलाल जैन, नयापुरा मंदसौर के 32 वर्षीय अशोक पिता अमरसिंह मोगिया, मंदसौर मुलतनपुरा मोहल्ले के बाबु पिता रफीक खान, शाजापुर मंगरिया मोहल्ले के चांदखान पिता नत्थे खां, इंदौर भागीरथपुरा भट्टा रोड़ के रविन्द्र पिता देवीलाल बनेडिया, मुरैना चिनानी थाना बागचिनी के प्रदीप पिता रामनाथ त्यागी, अमन नगर वार्ड 30 खरगोन के जाकिर पिता जाहिर खान, मोंगरगांव बिस्टान के दलसिंह पिता बेलजी बारेला, बिस्टान सामरपाट के राजू पिता चमार भिलाला, डोगंरदा जलगांव के भायसिंह पिता पोहल्या कोली, राजेन्द्र नगर भंवरकुआं इंदौर के राजेश पिता धन्नालाल जाट, विष्णुपुरी भंवरकुआ के जगजित पिता जोगेन्द्र सिंह सिख, राजीव आवास बिहारी कॉलोनी इंदौर के नरेन्द्र पिता दफेदार सिंह सिकरवार, इंदौर सिरपुर तालाब के बंशी पिता मांगीलाल, खाती निवासी रेल्वे ट्रेनिंग स्कूल के पास महूं के जीवन उर्फ टंटीया पिता रामरतन, देवास नाका इंदौर के संजय पिता छगनलाल भील, 481 चंदन नगर इंदौर के शेरखान पिता नूरमोहम्मद, नई बस्ती रिंग रोड़ इंदौर के राजनाथ पिता शोभाराम बलाई, सुदामा नगर फूटीकोड़ी इंदौर के रवि पिता ब्रजकिशोर ब्राम्हण, 118 खसगी का बगीचा वृन्दावन कॉलोनी इंदौर के दिनेश पिता मुन्नालाल श्रीवास्तव, 8 नंदबाग कॉलोनी ईशा किराणा के पास इंदौर के रोहित पिता दिनेश पाल, मदन गार्डन के पिछे काकड़ थाना कनाड़ीया इंदौर के पवन पिता राजेश भील, मालवीय नगर बर्फानीधाम मंदिर के पास विजय नगर इंदौर के मनीष पिता मनोहरसिंह राजपूत तथा 29 आदर्श मोलिक नगर इंदौर के सोहन पिता राजू भील की गिरफ्तारी के लिए 1-1 हजार रूपये की ईनामी घोषणा की है।
#खरगोन_पुलिस #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment