बिस्टान 18वां शिवडोला : भगवान श्री अर्द्धनारीश्वर के दर्शन करने उमड़े हजारों श्रद्धालु

बिस्टान/ राहुल मालवीया। भादौ मास के पहले सोमवार की शाम नगर में 18वा वर्ष शिवडोला धूमधाम से क्षेत्र में भ्रमण किया । नगर के पालक अधिष्ठाता भगवान अर्द्धनारीश्वर ने नगरवासियों सहित 15 हजार से अधिक आसपास क्षेत्र के शिवभक्तों ने श्रद्धा से निहारा । भगवान अर्द्धनारीश्वर से लोगो ने खुशहाली , सुख सम्रद्धि की कामना की ।  मुख्य झांकी के कारवाँ में  डेरेश्वर मंदिर के  सुंदर स्वरूप ध्यानलीन महादेव के साथ मनमोहक डेरेश्वर भगवान के मुखोटे , महाकाल ग्रुप के नन्दी पर सवार आशीर्वाद देते भगवान शंकर , सिध्देश्वर ग्रुप की झांकी में रामेश्वर शिवलिंग के समक्ष धनुष बाण लिए प्रभु श्रीराम की प्रतिमा , त्रिकाल मित्रमंडल की बारह ज्योतिर्लिंगों व नन्दी बाबा , नवलपुरा गुप्तेश्वर महादेव मंदिर की झांकी में कैलाश पर्वत पर विराजमान भगवान शंकर  माता पार्वती की प्रतिमा  , तांडव ग्रुप की जटाशंकर भोलेनाथ के मस्तक पर  दूज के चन्दमा , कालभैरव ग्रुप की झांकी में कालभैरव  व रत्नेश्वर महादेव के मनोहारी मुखोटे तथा   सम्भु शासन ग्रुप  झिलमिल  झांकियों को लोगो ने निहार कर सराहा ।  


जेक्स ग्रुप के सजीव पात्र बने बजरंगबली की झांकी आकर्षक का केंद्र रही । 

सोमवार दोपहर से नप अध्यक्ष डेमसिग नार्वे , उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश राठौर ,  एसडीओपी संजू चौहान , नायब तहसीलदार एसएल ठाकुर ,  थाना टीआई  अनिल बामनिया , नप सीएमओ बीएल पुरविया , जेई देवानन्द मालवीया  आदि  सतत व्यवस्था बनाये रखने के लिए जुटे थे ।  


इस दौरान जगह जगह शिवडोला में शामिल बड़ी संख्या में आये शिवभक्तों को नप ,  सामाजिक , धार्मिक संगठनों ने  विभिन्न स्टॉल पर पुष्पवर्षा , स्वल्पाहार कर स्वागत किया । नगर मुस्लिम समुदाय ने भी स्वागत किया । 

डेरेश्वर महादेव मंदिर के युवाओं का उत्साह अलग ड्रेस में सबके आकर्षण में रहा । पूरा नगर भगवा ध्वज पताकाएं व पुष्पवर्षा से सरोबार रहा । शाम 7 बजे तक शिवडोला मारुति मोहल्ले में पहुँचा । युवाओं ने सुमधुर भजनों पर जमकर भक्ति की ।  



#लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments