अवैध शराब परिवहन करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, 42 पेटी शराब जप्त
आरोपियो के कब्जे से 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 28 पेटी अवैध देशी शराब कुल 42 पेटी शराब जप्त
अवैध शराब परिवहन मे उपयोग की गई 01 बलेनो कार कीमती लगभग 07 लाख रुपये जप्त
खरगोन/भीकनगांव। जिले के थाना भीकनगांव पर 18 सितंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम नीमसेठी एवं पुनासला के बीच अगड़िया नदी पर बनी पुलिया पर बाढ़ के पानी में एक कार क्रमांक मारुति बलेनो MP-09-WK-7596 फंसी है जिसमें शराब भरी हुयी है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम के मौके पर पहुचने पर देखा कि, अगड़िया नदी पर बनी पुलिया पर बाढ़ के पानी में एक कार क्रमांक मारुति बलेनो MP-09-WK-7596 फंसी मिली व उन दो व्यक्तियों पर नजर रखी जाकर मय फोर्स के मौके पर अगड़िया नदी पर बनी पुलिया पर बाढ़ का जलस्तर कम होने पर कार मारुति बलेनो को नदी की पुलिया के पानी से बाहर निकाला गया ।
उक्त दोनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते अपना नाम रवि पिता भारत जाति केवट उम्र 24 साल निवासी ग्राम सगड़ोद तथा अनिल पिता कैलाश कलोता उम्र 25 साल निवासी कड़ोला बुजुर्ग का होना बताया । कार की तलाशी लेते कार की डिक्की एवं पीछे बैठने की सीट को खोलकर खाली की गयी जगह में देशी शराब एवं बियर की पेटियां रखी पायी गयी । जिन्हे चेक करने पर 14 पेटी अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 36,960/- रूपये व देशी शराब की 28 पेटी अनुमानित कीमत 91,000/- रूपये की होना पाया गया ।
दोनों व्यक्तियों से शराब परिवहन करने के बारे मे लाईसेंस व दस्तावेज होने का पूछने पर कोई लाईसेंस व दस्तावेज नहीं होना बताया गया । गाङी में रखी शराब का मौके पर कोई वैध दस्तावेज नही होने पर उसे जप्त कर उक्त कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम -
1. रवि पिता भारत जाति केवट उम्र 24 साल निवासी ग्राम सगड़ोद पुलिस थाना बेटमा जिला इन्दौर
2. अनिल पिता कैलाश कलोता उम्र 24 साल निवासी कड़ोला बुजुर्ग थाना सादलपुर जिला धार
जप्त मश्रुका का विवरण
कुल 42 पेटी अवैध शराब कुल कीमत 1,27,960/- रुपये व घटना में प्रयुक्त बलेनो कार क्रमांक MP-09-WK-7596 किमती करीबन 07 लाख रुपये/- व 02 मोबाईल की किमती 40,000/- कुल जप्तशुदा मशरुके की किमती लगभग 8,67,960/-रुपये जप्त की गई ।
पुलिस टीम -
उक्त प्रकरण मे वरिष्ट अधिकारियों व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजु चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक मीना कर्णावत के निर्देशन मे उनि अजसिंह चौहान, उनि रामआसरे यादव, आर.566 आशीष, आर.645 धर्मेन्द्र, आर.358 अनिल, चालक आर.507 राकेश व थाना स्टॉफ का सराहनीय कार्य रहा ।
Comments
Post a Comment