अवैध कच्ची शराब बनाकर बैचने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार, 56 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त
खरगोन। जिले के थाना गोगांवा की चौकी अहिरखेडा मे पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब जप्त कर अवैध शराब बनाने की सामग्री को नष्ट कर कार्यवाही की गई है । चौकी अहिरखेडा थाना गोगांवा मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम छिर्वा मे कालु पिता प्यारसिंह अपनी खेत टपरी मे हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बेचने के लिये बैठा है । मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान ग्राम छिर्वा मे उक्त सूचना की तसदीक हेतु रवाना किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा ग्राम छिर्वा मे नाला पार कर टपरी के पास पहुंचे छुपकर देखा, तो एक व्यक्ति बैठा दिखाई दिया । पुलिस टीम को देखकर उक्त व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा । पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम कालु पिता प्यारसिंह बताया । पुलिस टीम द्वारा कालु पिता प्यारसिंह वास्कले जाति भीलाला उम्र 25 वर्ष निवासी पत्थरवाडा थाना भीकनगांव हाल ग्राम छिर्वा थाना गोगांवा की टपरी से से नीले रंग कोठी जिसमे तरल पदार्थ भरा हुआ मिला । आरोपी के कब्जे से 56 लीटर किमती करीबन 8400 रुपये की जप्त की गई तथा चार कोठियो मे भरा लहान 800 लीटर करीबन किमती 80,000 रुपये का नष्टीकरण किया गया ।
आरोपी कालु के विरुद्ध अपराध क्रमांक 394/23 धारा 34(2) आब.एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम एवं पता
1. कालु पिता प्यारसिंह वास्कले जाति भीलाला उम्र 25 वर्ष निवासी पत्थरवाडा थाना भीकनगांव हाल ग्राम छिर्वा थाना गोगांवा ।
पुलिस टीम
उक्तप्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव संजु चौहान के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि प्रवीण आर्य के नेतृत्व में उनि धर्मेन्द्रसिंह यादव, सउनि बहादुरसिंह रावत, प्रआर.423 पंढरी चौहान,आर.746 राजेश ,आर.947 संतोष,आर.944 अनिल,सै.158 योगेन्द्र सेंगर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय खरगोन से आर 275 अभिलाष डोंगरे व थाना स्टाफ गोगांवा का विशेष योगदान रहा ।
#खरगोन_पुलिस #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment