इंदौर में CBI का छापा; बैंक के रिटायर्ड अधिकारी के बंगले पर मारा छापा, करोड़ों के घोटाले का आरोप

 

इंदौर में बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर पर दिल्ली सीबीआई ने छापा मारा है। मामला 1000 करोड़ रुपये के सरकारी फंड की हेराफेरी से जुड़ा है। बताया गया कि सरकारी राशि को एनजीओ के अकाउंट में ट्रांसफर किया। इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडिया बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ एनजीओ ने साजिश रची थी। शुक्रवार सुबह इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित वसंत विहार कॉलोनी में मकान नंबर 217 ए पर सीबीआई की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। यह मकान बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड अधिकारी बालकृष्ण का है। सूत्रों के मुताबिक एक एनजीओ के अकाउंट में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का सरकारी पैसा फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक अधिकारियों के साथ मिली भगत कर NGO के संस्थापक और सचिन की बहू ने ट्रांसफर किया था। एनजीओ के संस्थापक और सचिव की मृत्यु के बाद जाली दस्तावेज बनाकर पैसा संस्था के अकाउंट में ट्रांसफर किया था। इस पूरे मामले में एनजीओ के संस्थापक और बहू को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था। मामले की शिकायत होने के बाद सीबीआई ने एनजीओ के संस्थापक और बहू को गिरफ्तार किया और पूरे मामले में लगातार पूछताछ की जा रही है। इसी कड़ी में बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड अधिकारी बालकृष्ण के घर सीबीआई ने सर्चिंग की। जहां से कई अहम दस्तावेज हार्ड डिक्स और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जब्त किया गया।

Comments