जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर जाकर जांचे आवेदन,बीएलओ को टीप लिखने की दी नसियत, एसडीएम व तहसीलदारों को भ्रमण के निर्देश

1541 मतदान केंद्रों पर नाम जोड़ने संसोधन और नाम हटाने का कार्य हुआ प्रारम्भ

खरगोन। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवराज सिंह वर्मा ने गुरुवार को शहर व आसपास के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बुधवार से प्रारम्भ हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की। शुरुआत में वे नगर के पशु चिकित्सालय स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 87 और 90 पर पहुँचे। यहां बीएलओ संतोष पटेल से आज दूसरे दिन पुनरीक्षण कार्यों की जानकारी ली। बीएलओ द्वारा अनिल शर्मा, वंदना परसाई, दामोदर महाजन, पद्मा महाजन और श्रेया महाजन के आवेदन प्राप्त किये गए जिनके नाम शिफ्ट किये जाने हैं। इस संबंध में बीएलओ द्वारा की गई कार्यवाही की जांच करने पर पता चला। साथ ही बीएलओ पटेल से एप्प के माध्यम से की गई प्रविष्टि भी देखी। यहां के बाद वे नगर के मतदान केंद्र क्रमांक 177 व जैतापुर के 178, 179 और 189 मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा एकत्रित किये गए फॉर्म की पूरी जानकारी ली।

बीएलओ को नए और शिफ्टटेड मतदाता समझना होगा

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों का अवलोकन करने के बाद स्थिति सामने आई कि बीएलओ को सम्बन्धित मतदाता या आवेदन के लिए टिप्पणी लिखनी होगी। नए मतदाता जो 1 अक्टूबर को 18 वर्ष के हुए उनके फॉर्म 6 में आवेदन भरे जाएंगे, अन्य स्थानों से शिफ्ट हुए है उनके लिए अलग फॉर्म भरना होगा। साथ ही जिस मतदान केंद्र से शिफ्ट हुआ है उससे जानकारी लेनी होगी। इसके अलावा तस्दीक के लिए कोई पहचान पत्र भी लेना होगा। बुधवार से 1541 मतदान केन्द्रों पर पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने एसडीएम और तहसीलदारों को मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिये लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। सभी 1541 मतदान केंद्रों पर हो रहे पुनरीक्षण के कार्य को देखना आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम भास्कर गाचले, तहसीलदार मुकेश मचार, संदीप श्रीवास्तव और नगर पालिका सीएमओ एमआर निंगवाल उपस्थित रहे।


#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments