गांधी नगर वासियों ने भवन स्वामित्व की मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान
मांग पूर्ण न होने तक, चलेगा चरण बद्ध आंदोलन
खरगोन। नगर सुधार न्यास खरगोन द्वारा निर्मित आवासीय कालोनी गांधी नगर के बाशिंदे अपने भवन के स्वामित्व की मांग को लेकर चरण बद्ध आंदोलन करने का निर्णय ले चुके है। गांधी नगर संघर्ष समिति के रवि गुप्ता एवम एम. एल. गिरनारे ने बताया कि महामहिम राज्यपाल द्वारा 2016 के राजपत्र में दिए गए निर्देशानुसार 30 वर्ष की लीज पूर्ण करने वाले भवन पट्टाधारियों को भवन का स्वामित्व दिया जाना हे। परंतु गांधी नगर के 459 भवन मालिको को इसका लाभ नही मिल पाया हे और स्थानीय निकाय द्वारा महामहिम राज्यपाल के राजपत्र में प्रकाशित निर्देशों को अनदेखा कर गांधी नगर वासियों से लीज पुनः 30 वर्ष की अवधि हेतु नवीनीकरण कराने हेतु दबाव बनाया जा रहा है जो की विधि सम्मत नही है।
उक्त परिदृश्य में शनिवार रात्रि को गांधी नगर वासियों ने एक बैठक सम्पन्न कर भवनों के स्वामित्व (फ्री होल्ड) की मांग को लेकर गांधी नगर संघर्ष समिति के नेतृत्व में चरण बद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसका शंखनाद 28 अगस्त सोमवार को श्री नागेश्वर महादेव मंदिर के समक्ष से किया यहा प्रातः 11 बजे से गांधी नगर भवन के स्वामित्व की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमे अधिकतम गांधी नगर वासियों ने हस्ताक्षर कर भवन स्वामित्व की मांग का समर्थन किया शेष बचे गांधी नगर वासियों का समर्थन पाने के लिए संघर्ष समिति द्वारा गांधी नगर में घरों घर संपर्क कर पूरे 459 भवन मालिको की हस्ताक्षर प्राप्त कर आगामी रणनीति की योजना बना कर उसे मूर्त रूप दिया जावेगा।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment