सांसद की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक: नपा अतिक्रमण हटाने के लिए अनाउंसमेंट करेगी फिर होगी कार्यवाही

सभी बसों पर रेट लिस्ट चस्पा होना चाहिए, आम जनता को नही हो नुकसान- सांसद 

खरगोन। सांसद गजेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद पटेल ने कहा कि सभी बसों में रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा किये जायें। किराए को लेकर आम जनता को नुकसान नहीं होना चाहिए। इसके लिए समय-समय पर जांच भी आवश्यक है। इसके साथ ही बैठक में नगर में यातायात व्यवस्था को ठीक करने पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि नपा लगातार अनाउंसमेंट करे और लाइन मार्क भी करे। इसके पश्चात कार्यवाही करें। ठेले वाले अंदर की ओर लगाए। एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि ओवरलोडिंग भी कई बार हादसे का कारण बनी है। इसे भी चेक करें। साथ ही रिंग रोड के लिए यातायात विभाग द्वारा नगर पालिका को पत्र जारी किया जाएगा।

घायल पीड़ितों को अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया

बैठक के दौरान उन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने ने 9 मई को डोंगरगांव में हुए बस दुर्घटना में आपातकाल में सहयोग किया था। ग्रामीणों ने बस दुर्घटना होते हुए घायलों को जिला व अन्य अस्पतालों में पहुचाने के लिए सहयोग दिया था। बैठक में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, एसडीएम भास्कर गाचले, नवागत परिवहन अधिकारी श्रीमती रितु अग्रवाल सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments