वनवासी किसान का बेटा बना फौजी, खुशी से झूम उठा परिवार, अब बॉर्डर पर करेगा देश की सेवा
खरगोन तहसील क्षेत्र के छोटे से गांव डोंगरचिचली में रहने वाले वनवासी परिवार में एक किसान के 22 वर्ष के बेटे रामसिंह मेहता का चयन बेंगलूर में अग्निवीर भर्ती योजना के तहत आर्मी में हुआ वह 8 महीने की ट्रेनिंग के बाद घर लौटा तो गांव में जुलूस निकालकर जोरदार स्वागत किया। बेटे की इस कामयाबी पर परिवार में खुशी की लहर है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
सच्ची लगन के साथ कड़ी मेहनत की जाएं तो सफलता एक दिन आपके कदम चूमती है.
आज हम आपको एक ऐसे ही युवा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से ना सिर्फ अपने सपनों को साकार किया बल्कि वो मुकाम हासिल किया जिसके सपने आज हर युवा देखता है. हम बात कर रहे हैं खरगोन तहसील की ग्राम पंचायत डोंगरचिचली के राम सिंह मेहता की किसान के बेटे का चयन अग्निवीर भर्ती योजना के तहत आर्मी में हुआ है. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद पहली बार अपने गांव डोंगर चिचली आएं गांव वालों ने जोरदार स्वागत किया. देश भक्ति और भारत माता के नारे लगाकर हौसला बढ़ाया।
आज हम आपको एक ऐसे ही युवा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से ना सिर्फ अपने सपनों को साकार किया बल्कि वो मुकाम हासिल किया जिसके सपने आज हर युवा देखता है. हम बात कर रहे हैं खरगोन तहसील की ग्राम पंचायत डोंगरचिचली के राम सिंह मेहता की किसान के बेटे का चयन अग्निवीर भर्ती योजना के तहत आर्मी में हुआ है. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद पहली बार अपने गांव डोंगर चिचली आएं गांव वालों ने जोरदार स्वागत किया. देश भक्ति और भारत माता के नारे लगाकर हौसला बढ़ाया।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment