श्री महामृत्युंजय मंत्र के जाप से बदला जा सकता है विधि का विधान: सुश्री कृष्णा दीदी

आज कथा विराम पर होगा गौ भंडारा 

कथा के छठे दिवस विरागना ने की गौ परिक्रमा

खरगोन हिन्दू धर्म में भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र को मृत्यु से बचाव का अचूक उपाय माना गया है। इसी कारण से इस मंत्र का धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्व है। वहीं, ज्योतिष और आयुर्वेद में भी इस मंत्र को कई बीमारियों के लिए बेजोड़ माना गया है। महामृत्युंज मंत्र का प्रभाव यह हुआ कि जब मार्कण्डेय यमराज तय समय पर प्राण हरने आए तो शिव भक्ति में लीन मार्कण्डेय ऋषि को बचाने के लिए स्वयं भगवान शिव प्रकट हो गए और उन्होंने यमराज के वार को बेअसर कर दिया। बालक मार्कण्डेय की भक्ति देखकर भगवान शिव ने विधि का विधान बदलते हुवे उन्हें अमर होने का वरदान दिया। उक्त उदगार सुश्री कृष्णा दीदी ने श्री महामृत्युंजय शिव महापुराण के छठे दिवस गांधी नगर में व्यास गादी से व्यक्त किए।

महामृत्युंजय मंत्र की महिमा

महामृत्युंजय मंत्र के 33 अक्षर हैं जो महर्षि वशिष्ठ के अनुसार 33 कोटि(प्रकार) देवताओं के द्योतक हैं उन तैंतीस देवताओं में 8 वसु 11 रुद्र और 12 आदित्यठ 1 प्रजापति तथा 1 षटकार हैं। इन तैंतीस कोटि देवताओं की सम्पूर्ण शक्तियाँ महामृत्युंजय मंत्र से निहीत होती है। 


लव जेहाद के विष से बचने का संकल्प दिलाया

सनातन धर्म की महिमा का गुणगान करते हुवे हिंदू कन्याओं से लव जेहाद के विष से बचने की सीख दी साथ ही आपश्री ने समाज में फेल रहे कुरीतियों पर कटाक्ष करते हुवे सभी से मठ मंदिरों एवम पवित्र स्थान पर मर्यादित वस्त्र पहनने का अनुरोध भी किया ।

गौ माता को परोसा जाएगा शुद्ध घी का गुड़ दलिया

श्री महामृत्युंजय शिव महापुराण की पूर्णाहुति पर श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति द्वारा श्री महामृत्युंजय गौ शाला में गौ ग्रास भंडारे का आयोजन किया गया है। गौ सेवक राजू सोनी ने बताया कि इसके निमित्त सवा क्विंटल गेहूं के आटे से गुड और शुद्ध घी से दलिया बनाया जाकर गौ माता को परोसा जावेगा। 


विरांगना ने की गौ परिक्रमा

देश की एकता और अखंडता के लिए कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले निमाड़ के लाडले सपूत, सेना मेडल, अमर शहीद राजेंद्र यादव की वीरांगना प्रतिभा यादव ने छठे दिवस की कथा श्रवण कर आरती कर गौ शाला की परिक्रमा की इसके पूर्व कथा मनोरथी श्रीमती वर्षा अनिल सोलंकी ने विरागना का स्वागत किया और समाज सेवी शैलेंद्र रघुवंशी मानसी ट्रेवल्स का निशुल्क ओमकार जी यात्रा हेतु एवम श्री सिद्धनाथ महादेव जी के पुजारी श्री हरीश गोस्वामी का व्यास गादी से भगवा ओपरने द्वारा स्वागत किया गया।


#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments