हिंदू शक्ति का प्रकटीकरण हे शिव डोला: सुश्री कृष्णा दीदी
गौ ग्रास भंडारे के साथ कथा हुई विराम
खरगोन भादो दूज को निकलने वाली श्री सिद्धनाथ महादेवजी की शोभा यात्रा सनातन धर्मावलंबीयो की अटूट श्रद्धा और आस्था का केंद्र और हिंदू शक्ति का प्रकटीकरण है। शिव डोले के माध्यम से नगर अधिष्ठता श्री सिद्धनाथ जी श्री महाबलेश्वरजी के साथ प्रजा का हाल जानने के लिए निकलते है इस शुभावसर पर जो भी जीव श्रद्धा और आस्था से इनके दर्शन करता है उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है। उक्त उदगार सुश्री कृष्णा दीदी ने श्री महामृत्युंजय शिव महापुराण कथा के विराम दिवस पर व्यक्त किए। आप श्री द्वादश ज्योर्तिलिंग की कथा का रसपान कराते हुवे हरी अनंत हरी कथा अनंता का गुणगान करते अपनी वाणी को विराम किया।
व्यास गादी से हुआ शिवभक्तों का सम्मान
शिव डोले में सेवा स्टॉल के जनक श्री बाबा मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्ष सवालाख आलूबडे के महाभोग की महाप्रसादी बाटे जाने पर स्व लिप्पे के पिताश्री दिगम्बर कुकलोरिया ,श्री संतोष भाऊ और दीपक दांगी का एवम श्री सिद्धनाथ द्वार निर्माण हेतु नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि के रूप में एवम श्री महामृत्युंजय गौ शाला में सीमेंट कांक्रीट हेतु पार्षद भागीरथ बडोले एवम श्री नागेश्वर मंदिर जीर्णोधार हेतु पिंकी परिहार एवम सिद्धनाथ गुणगान में स्वर देने वाले सिंगर विनय जोशी और मोहन परमार का एवम सुप्रसिद्ध समाज सेवी डॉक्टर मधुसूदन बार्चे एवम श्री महामृत्युंजय धाम में समर्पण भाव से सेवा देने वाले श्री राधाकृष्ण जी भावसार, कुलदीप सोनू भाटिया, श्रीमती कांची रमेश कर्मा, श्रीमती चंदा परसाई, श्रीमती निर्मला चौहान एवम श्रीमती पुष्पा कर्मा का व्यास गादी से एवम कथा में संगत देने वाले साथी कलाकारों का कथा के मनोरथी श्रीमती सीमा दीप जोशी एवम अन्य मानोरथीद्वय द्वारा भगवा ओपरना डालकर अभिनंदन किया गया। जिसका संचालन पुष्पा कर्मा द्वारा किया गया।
रविवार शिव समर्पण कावड़ यात्रा
शिव उपासना के पुनीत पावन श्रावण माह के शुभ अवसर पर 20 अगस्त रविवार प्रातः 8 बजे मातृशक्ति संगठन के तत्वाधान में श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर से श्री कुबरेश्वर धाम कुम्हारखेड़ा तक शिव समर्पण कावड़ यात्रा निकाली जावेगी। यात्रा प्रभारी श्रीमती कांची कर्मा और चंदा परसाई ने बताया कि शिव समर्पण कावड़ यात्रा में सबसे सुंदर कावड़ सजा कर लाने वाले शिव भक्त का विशेष सम्मान किया जावेगा।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment