श्री शिवाय नमस्तुभ्यं, ॐ नमः शिवाय के जप से गूंजे शिवालय, श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया श्रावण मास का पांचवा सोमवार

(भगवान श्री सिद्धनाथ जी का पूजन-अर्चन करते श्रद्धालु)

खरगोन। पवित्र श्रावण मास का पांचवा सोमवार श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया। तड़के से ही शिवालयों में भक्तों द्वारा भगवान शिव का पूजन-अर्चन सहित अभिषेक करने का दौर शुरू हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिवजी का पूजन-अर्चन कर श्री शिवाय नमस्तुभ्यं व ॐ नमः शिवाय का जप किया गया। इसी के अंतर्गत भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भी श्रावण का पांचवा सोमवार धुमधाम से मनाया। शिवडोला समिति के सहमीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि श्रावण सोमवार होने से प्रातः 3 बजे बजे मंदिर के पट खुले और पूजन-अर्चन का दौर शुरू हुआ। श्रद्धालुओं द्वारा भगवान सिद्धनाथ का पूजन-अर्चन व अभिषेक कर शहर की सुख-समृद्धि की कामना की। वही श्रावण मास का पांचवा सोमवार होने से रात्रि में भगवान श्री सिद्धनाथ जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इसके अलावा सराफा बाजार स्थित श्री नीलकंठ मंदिर, कसरावद रोड़ स्थित श्री मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर, कुंदा नदी तट स्थित श्री बघाटेश्वर मंदिर, बाकी माता पथ स्थित श्री महाबलेश्वर मंदिर, कुंदा नदी तट स्थित काला देवल व महाकाल मंदिर, जैतापुर स्थित श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर, ज्योति नगर स्थित श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर, गांधी नगर स्थित श्री महामृत्युंजय मंदिर एवं ब्राह्मणपुरी स्थित श्री ज्येश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन व अभिषेक किया गया।

Comments