शिव महापुराण कलियुग में मनुष्य के हित का परम साधन है : सुश्री कृष्णा दीदी

शोभा यात्रा में जमकर झूमे शिवभक्त 

गौ शाला में निर्मित सीमेंट कांक्रीट का लोकार्पण हुआ


खरगोन शिव महापुराण संपूर्ण सिद्धांत से संपन्न, भक्ति को बढ़ाने वाला तथा शिवजी को संतुष्ट करने वाला अमृत के समान दिव्य शास्त्र है, शिव पुराण इसका पूर्व काल में शिवजी ने ही प्रवचन किया था। गुरुदेव व्यास ने सनत कुमार मुनिका उपदेश पाकर आदरपूर्वक इस पुराण की रचना की है। यह पुराण कलियुग में मनुष्यों के हित का परम साधन है। उक्त कथन श्री महामृत्युंजय शिव पुराण के प्रथम दिवस परम पूज्य व्यास गादी से सुश्री कृष्णा दीदी ने व्यक्त किए।

आपश्री ने शिवपुराण को परम उत्तम शास्त्र बताते हुए कहा कि इसे पढ़ना एवं सुनना सर्वसाधन है। यह मनोवांछित फलों को देने वाला है। इससे मनुष्य निष्पाप हो जाता है तथा इस लोग में सभी सुखों का उपभोग करके अंत में शिवलोक को प्राप्त करता है। 

 श्रीमहामृत्युंजय शिवमहापुराण कथा के निमित्त शोभायात्रा 12 अगस्त शनिवार दोपहर 12 बजे श्री महामृत्युंजय गौ शाला से कथा स्थल मंदिर परिसर तक बेंड बाजे ढोल ताशे के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र कथावाचक सुश्री कृष्णा दीदी द्वारा धर्म ध्वजा के साथ अश्व की सवारी करना था। 

मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि शोभा यात्रा के शुभारंभ पर श्री महामृत्युंजय गौ शाला में 4 लाख 95 हजार की लागत से निर्मित सीमेंट कांक्रीट का लोकार्पण लोकप्रिय पार्षद श्री भागीरथ बडोले की उपस्तिथि में किया गया। 


उल्लेखनीय है कि श्री पुरुषोत्तम श्रावण मास में श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में मातृशक्ति संगठन द्वारा 12 से 18 अगस्त प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 तक आयोजित श्रीमहामृत्युंजय शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया है जिसमे सुश्री कृष्णा दीदी के श्री मुख से कथा का रसास्वादन कराया जा रहा है प्रथम दिवस निकाली करवाया जा रहा है। मातृशक्ति संगठन श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति गांधी नगर ने सनातन धर्मावलंबीयो से पुण्यार्जन का अनुरोध किया है। 



#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments