शराब ठेकेदारों के भय से शिकायत कर्ता में डर का माहौल

 

मंडलेश्वर । नगर सहित ग्रामीण अंचल में शराब के ठेकेदार शराब परिवहन करते है वही आबकारी केवल अवेध शराब माफिया या महुआ लाहन केस बनाती है कभी किसी शराब ठेकेदार तक हाथ क्यों नही पहुंचते इसके पीछे भी कोई वजह हो सकती है।

शुक्रवार को ओमकारेशर से अयोध्या के लिए शिव रथ निकला शराब माफिया दुबक कर बैठे गए क्यों कि धार्मिक यात्रा होने से पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा वही आबकारी पुलिस ग्रामीण अंचल में केस बनने में जुटी ।

शिव रथ यात्रा जिस मार्ग से गुजरी शराब माफिया ने किसी प्रकार कोई हरकत नहीं की अगर हरकत हो जाती तो निश्चित ही प्रशासन पर सवाल खड़े हो जाते शराब ठेकेदार दुकान ग्राम किटूह ,पिपल्या, नांद्रा, में स्थित है यात्रा के निकलते ही शराब ठेकेदार के कर्मचारी सन्नाटे से शराब परिवहन करने में जुट गए इन्हे किसी भी पुलिस का डर नहीं।

नांद्रा शराब दुकान के बारे में सुना बताया जाता है कि बिना नंबर की एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर लगभग सात से आठ देशी विदेशी पेटी लेकर अंचल में अवेध शराब बिक्री कराई जाती है बिना किसी रोक टोक के कारोबार चलता है ऐसे ही कई बाइक चलती होगी आखिर इन्हे पकड़े तो पकड़े कोन जनता पकड़े तो गेरकानुनी हो जाए ओर आबकारी ,पुलिस पकड़े तो अपराध शायद बने ही नही ।

शराब ठेकेदार का भय  इतना की कोई  सी एम हेल्पलाइन शिकायत कर दे तो उसे डर के मारे वापस लेनी पड़ती है वही छुटपुट कार्यवाही कर कागज की खाना पूर्ति कर इति श्री कर लेते है ।

विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी कही न कही माफिया अपनी शराब को खपाने के प्रयास में होंगे पुलिस प्रशासन को सी सी टी वी कैमरे हाई क्वालिटी के लगाना चाहिए जिससे अपराध में कमी होगी।

विगत दिनों पुलिस विभाग आबकारी विभाग ने अवैध शराब के प्रकरण बनाते आरोपियों को जेल भेजा किंतु खुलासा पूरा नहीं किया की शराब किस ठेकेदार माफिया से लाई गई थी उस पर प्रकरण बनना चाहिए लेकिन ऐसा होता नहीं है ऐसा प्रतीत होता है कि पूरा सिस्टम ही अवैध शराब के धंधे करवाता है।

नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम मेवाड़े ने पूर्व में भी प्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित पुलिस प्रशासन को अवगत कराया था की शराब ठेकेदार शराब का बड़े स्तर पर परिवहन का रहे है। शराब परिवहन का शराब ठेकेदारों का जुनून बन गया अब देखते है नवागत टी आई इंद्रेश त्रिपाटी का इंद्र धनुष चलेगा या नहीं यू ही शराब परिवहन होता रहेगा सवाल ही है।

#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments