कल्प वृक्ष का पक्का हुआ फल है शिवमहापुराण: कृष्णा दीदी
निमाड़ी कथाकार दामोदर महाराज ने व्यास गादी को नमन कर गौशाला परिक्रमा की
खरगोन। श्री महामृत्युंजय शिव महापुराण कथा के पंचम दिवस सुश्री कृष्णा दीदी ने कथा को कल्पवृक्ष का फल बताते माता पार्वती के उबटन से गणेश जी उत्तपत्ति की कथा को विस्तार से सुनाते हुवे कहा कि माता पार्वती एक बार नंदी से नाराज हो गईं और उन्होने अपने उबटन से एक बालक का निर्माण किया और उसमें प्राण डाल दिए. माता पार्वती ने इस बालक से कहा कि आज से तुम मेरे पुत्र हो. इसके बाद माता पार्वती स्नान करने के लिए जाने लगी और उस बालक से कहा कि ध्यान रखना कोई भी अंदर न आए. पुत्र ने माता को ऐसा ही करने का वचन दिया. इसके बाद वहां पर भगवान शिव जी पधारे और माता पार्वती के भवन में जाने लगे. बालक ने शिव जी का रास्ता रोक दिया. इससे भगवान शिव क्रोधित हो गए और उन्होंने अपने त्रिशूल से उस बालक का सिर धड़ से अलग कर दिया. जब माता पार्वती को इस घटना की जानकारी हुई तो वे गुस्से से भर आई. मात पार्वती का क्रोध देख संपूर्ण सृष्टि में हड़कंप मच गया है. तब सभी देवताओं ने मिलकर उनकी स्तुति की और बालक को पुनर्जीवित करने के लिए कहा. इसके बाद भगवान शिव के आदेश पर भगवान विष्णु एक हाथी का सिर काटकर लाए. हाथी का सिर बालक के धड़ पर रखकर भगवान शिव ने जीवित कर दिया. तभी से यह बालक भगवान गणेश कहलाया. गणेश जी को गणपति, विनायक, विघ्नहरता, प्रथम पूज्य आदि कई नामों से भी बुलाया जाता है।
निमाड़ी कथाकार ने किया व्यास गादी को नमन कर की गौ परिक्रमा
सादा जीवन उच्च विचार की प्रतिमूर्ति, परम गौ भक्त, मां नर्मदा के वरद पुत्र एवम निमाड़ के सुप्रसिद्ध कथाकार पंडित श्री दामोदर महाराज (पिपरी वाले) ने बुधवार को श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में चल रही श्री महामृत्युंजय शिव महापुराण कथा में परम पूज्य व्यास गादी को नमन किया इस अवसर पर कथा के मनोरथी श्रीमती किरण शांतिलाल एवम श्रीमती आशा जगदीश सोनी ने निमाड़ी कथाकार का भगवे ओपरने से अभिनंदन किया। एवम आरती पश्चात आपश्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ कथा के पंचम दिवस गौ शाला की पांच परिक्रमा कर पुण्यर्जन किया। आज गौ सेवको द्वारा गौ शाला परिक्रमा मार्ग पर बिछायत कर परिक्रमा वासियों के पगपखारे जो की सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रशंशा का विषय रहा।
श्री महामृत्युंजय महोत्सव के अंतर्गत आज दिनाक 17 अगस्त गुरुवार को गांधी नगर शिवालय में शिव समर्पण कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है मंदिर समिति के उपाध्यक्ष मुन्ना कर्मा ने बताया कि शिव समर्पण कवि सम्मेलन में स्थानीय सुप्रसिद्ध कवि देवा वि देव महादेव के श्री महामृत्युंजय धाम में अपनी एक से बढ़कर एक रचनाओ का समर्पण पाठ करेंगे।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment