अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। जिले के थाना गोगांवा चौकी अहिरखेडा की पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब का निर्माण करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 21 अगस्त को चौकी अहिरखेडा थाना गोगांवा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की, 01 व्यक्ति अपने खेत के पास नाले मे हाथ भट्टी कच्ची शराब बना रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर ग्राम मोहाली मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर झाडियो की आड मे छुपकर देखा तो एक व्यक्ति अवैध महुआ की हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाते दिखा। उसको घेराबंदी करते वह पुलिस को देखकर भाग गया ।वहा पर एक ड्रम में तरल पदार्थ भरा हुआ पाया गया जिसमे देशी हाय भट्टी की महुआ की शराब करीबन 95 लीटर किमती 14250 रुपये की व एक ड्रम नीले रंग मे लहान 300 किलो किमती 30000 रुपये की होना पाया गया। बाद उस व्यक्ति का नाम पते की जानकारी निकाली गयी तो उसका नाम गुलाब पिता नथा जाति तडवी भील लगभग उम्र 36 वर्ष निवासी मोहाली का होना पाया गया जो आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय पाया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सदर पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी का नाम
1.गुलाब पिता नथा जाति तडवी भील उम्र 36 वर्ष करीबन निवासी मोहाली चौकी अहिरखेडा थाना गोगांवा
जप्तशुदा मश्रुका का विवरण
95 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती करीबन 14250 रुपये व लहान नष्ट किया गया।
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव संजु चौहान व थाना प्रभारी गोगांवा उप निरीक्षक प्रवीण आर्य के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी उनि धर्मेन्द्रसिंह यादव ,उनि रामदास निगवाल ,आरक्षक 947 संतोष बामनिया,आरक्षक 746 राजेश जायसवाल,आर.944 अनिल बामनिया ,सै.158 योगन्द्रसिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment