खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या मिला भाव

खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2500 क्विंटल चने की 6 क्विंटल मक्के की 22 क्विंटल सोयाबीन की 300 क्विंटल तुवर की 0 क्विंटल वही मूंग की 12 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2690 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 5556 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1950 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 0 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4865 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 8601 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments