कालेज फीस किश्तों में ली जाए - एन एस यू आई

 

खरगोन- बढ़ती महंगाई के इस दौर में कॉलेज की फीस एकमुश्त चुकाने में छात्र छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने प्राचार्य को इस विषय में ज्ञापन सौंपकर फीस किश्तों में लेने की मांग की। एन एस यू आई जिलाध्यक्ष अक्षय रघुवंशी एवं छात्र नेता रजत शर्मा ने बताया कि पी जी कालेज में शहर सहित ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते है, हर विद्यार्थी की आर्थिक स्थिति ऐसी नही की वह हजारों रुपए की कॉलेज फीस एकमुश्त जमा कर सके। छात्र नेताओं ने कालेज प्रबंधन से ज्ञापन सौंपकर मांग की है|

कालेज शुल्क एक मुश्त लेने की बजाय दो या तीन किश्तों में लिया जाए ताकि विद्यार्थी और उसके परिवार के लिए पढ़ाई जारी रखने की राह आसान हो सके। छात्र नेता निलेश सगोरे और विनीता राणे ने कहा कि कालेज प्रबंधन को मानवीय आधार पर कालेज फीस किश्तों में लेनी चाहिए। छात्र नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी की फीस में किश्तों की सुविधा न देने की स्थिति में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए कालेज प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस दौरान गोल्डी चौहान,सतीश रावल,अक्षय परमार आदि उपस्थित थे।


 #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments