राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ खेलों का आयोजन

खरगोन। नेहरू युवा केन्द्र खरगोन जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूनम कुमारी के निर्देशन पर ब्लॉक कसरावद के राष्ट्रीय स्वयंसेविका प्रतिभा सोनी के द्वारा कसरावद के शासकीय महाविद्यालय कसरावद के खेल मैदान पर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई जिसमे विभिन्न प्रकार के बैडमिंटन,100 मी दौड़, प्लान्क चैलेंज खेलों का आयोजन रखा गया जिसमे विजेताओं एवम उपविजेताओ को कार्यक्रम मे उपस्थित अथितियों शासकीय महाविद्यालय कसरावद के प्राचार्य डॉ आर एस ठाकुर व शा महावि कसरावद के सहायक प्राध्यापक आर एल हिगोले के द्वारा प्रमाण पत्र एवं शील्ड ट्रॉफी प्रदान की गई जिसमें विजेताओं के स्थान इस प्रकार है बैडमिंटन में बालक वर्ग में प्रथम रणवीर माथुर ,द्वितीय प्रवीण मोहिनी,बालिका वर्ग में प्रथम मनीषा वर्मा ,द्वितीय नंदिनी यादव,100 मी दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम राकेश डावर ,द्वितीय धीरज तंवर ,तृतीय शुभम रावल बालिका वर्ग में प्रथम सलोनी भालसे,द्वितीय पूजा पंवार,तृतीय भूमिका सोलंकी ,प्लान्क चैलेंज में बालक वर्ग में प्रथम धर्मेंद्र सपले, द्वितीय संजय वास्कले,तृतीय मोहित प्रजापत बालिका वर्ग में प्रथम नंदनी यादव ,द्वितीय मनीशा वर्मा,तृतीय शिवानी रावल रही। 





#लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments