भगवानपुरा मछुआ कहार समाज संगठन का गठन हुआ

भगवानपुरा। नगर में गुरुवार को राजीव गांधी सभागार में मछुआ कहार समाज संगठन द्वारा बैठक रखी गई। जिसमें समाज के कई मुद्दों पर चर्चा हुई साथ ही भारतीय मछुआ महासंघ खरगोन के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा की उपस्थिति में मछुआ कहार समाज संगठन भगवानपुरा का गठन किया गया ।जिसमें संतोष वर्मा अध्यक्ष ,संजय वर्मा उपाध्यक्ष, विकास वर्मा कोषाध्यक्ष, सुनील वर्मा सचिव व दुर्गेश वर्मा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया ।समाज के लोगों ने बताया कि हमारा समाज अन्य समाजों से बहुत पिछड़ा हुआ है और इसी वजह से समाज में सामाजिक स्तर पर, आर्थिक स्तर पर बहुत सी व्यवस्थाएं देखी जा रही है समाज को एकत्रित कर समाज में संगठन स्तर पर बल प्रदान कर अच्छे कार्यों व अच्छे कामों में जोड़कर समाज हित के कार्य कर कई सामाजिक निर्णय लिए गए। जिसमें भारतीय मछुआ महासंघ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे भगवानपुरा मछुआ कहार समाज संगठन ने अपना संगठन बनाते ही अपना एक समूह भी बनाया है जिसमें क्षेत्र के हर कहार समाज युवा व्यापारी वर्ग जैसे सैकड़ों सदस्य बनाकर राशि एकत्रित कर समाज के कार्यों में लगाएंगे व समाज को एकत्रित रखने की कोशिश करेंगे  कार्यक्रम में भगवानपुरा क्षेत्र के सभी कहार समाज के सैकड़ों युवा युवती बुजुर्ग महिलाएं एकत्रित हुए।


#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments