न्यायालय परिसर में वकील को हथकड़ी लगाकर लाने पर, वकील और आरक्षको के बीच हुई कहासुनी
खरगोन। न्यायालय परिसर में शनिवार को एक अभिभाषक को हथकड़ी लगाकर पेशी पर लाना दो आरक्षकों को महंगा पड़ गया। न्यायालय परिसर में अभिभाषकों के आपत्ति जताने पर आरक्षकों के बीच हुई कहा सुनी के बाद मामला गर्मा गया और शिकायत एसपी ऑफिस पहुंच गई। अभिभाषकों ने आरक्षकों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाने के साथ ही नियम विरुद्ध हथकड़ी लगाकर वकील को कोर्ट लाने की शिकायत की। वकीलों ने एएसपी से मुलाकात कर बताया कि जिस वकील को गिरफ्तार किया है उसे आरक्षकों ने अस्पताल सहित न्यायालय परिसर में हथकड़ी लगाकर घुमाया जबकि नियमानुसार गम्भीर मामलों में हथकड़ी लगाई जा सकती है। इसके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा आपत्ति जताने पर कोतवाली में पदस्थ दो आरक्षकों ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर दुर्व्यवहार किया, जिससे अभिभाषकों में आक्रोश है। आरक्षकों के आचरण पर संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की जाय। इस दौरान अधिवक्ता क्या कुछ कह रहे है सुनिए
Comments
Post a Comment