मछलगॉव से सहेजला मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों को साथ लेकर विधायक ने कलेक्टर से की मुलाकात
खरगोन। म.प्र. के कृषि मंत्री रहे कसरावद विधायक सचिन यादव ने आज बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र कसरावद के विकासखण्ड भीकनगॉव के अधूरे मार्ग मछलगॉव से सहेजला को पूरा कराने के लिए ग्रामीणों के साथ कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा से मुलाकात की । यादव और ग्रामीणों ने कलेक्टर से अनुरोध किया कि इस महत्वपूर्ण मार्ग को यथाशीघ्र पूरा कराएॅ । विधायक यादव ने कलेक्टर को बताया कि यह मार्ग स्वीकृत होकर वर्तमान में अधूरा है । इसके कारण ग्रामीणों और अन्य राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
यादव ने कलेक्टर को अपनी ओर से सौंपे एक पत्र में लिखा है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत ग्राम मछलगॉव से सहेजला मार्ग की कुल लम्बाई 2.30 किमी है । वर्तमान में 1.80 किमी डामरीकृत मार्ग निर्मित हुआ है । ग्रामीणों द्वारा पिछले 9 वर्ष से अधिक समय से अधूरे पड़े मार्ग के निर्माण की मॉग की जाती रही है । इस संबंध में मेरे द्वारा लगातार पत्राचार किया जा रहा है । परिणामस्वरूप 14 फरवरी 2023 को उक्त मार्ग की स्वीकृति सचिव म.प्र. शासन लोकनिर्माण विभाग द्वारा 0.86 किमी राशि 91.24 लाख की प्रदान भी की गई है ।
इस मार्ग के निर्माण के लिए पटवारी हल्का नंबर 22 ग्राम सहेजला तहसील भीकनगॉव के तीन किसानों की निजी भूमि चिन्हित की गई है । इस मार्ग के निर्माण के लिए तीन किसानों में से 2 किसानों द्वारा सहमति प्रदान की गई है । परन्तु एक किसान द्वारा सहमति नही देने के कारण यह सड़क पूरी बन नहीं पा रही है । इस अधूरे मार्ग के कारण ग्रामीण और अन्य राहगीर प्रतिदिन 2 से 3 किमी घूमकर ग्राम में आवागमन कर रहे हैं । ग्रामीणों ने तत्काल इस मार्ग निर्माण को पूरा करने की मॉग की ।
विधायक सचिन यादव आंदोलनरत सहकारी कर्मचारियों से मिले
विधायक सचिन यादव ने आज बुधवार को खरगोन में संयुक्त सहाकरी समिलित (पैक्स) कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आंदोलनरत सहकारी कर्मचारियों से मिले । कर्मचारियों ने सेवा नियम में वर्णित सुविधाओं का लाभ प्रदान करने विषयक ज्ञापन दिया । यादव ने सहकारी कर्मचारियों की मॉगों को जायज बताते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के काबिज होने के बाद इन मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा ।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment